फर्रुखाबाद में अनोखी शादी: रैन बसेरा में भरी प्रेमिका की मांग, राजस्थान से लेकर आए थे तीन युवक

फर्रुखाबाद जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा में रात भर रुके प्रेमी-प्रेमिका का विवाह रचाया गया। तैनात सुरक्षा गार्ड मौन बने रहे। भोर में एक मुखबिर ने कादरीगेट चौकी के दो सिपाहियों को बुला लिया। पता चला कि युवती के साथ तीन युवक थे। पुलिस ने तीनों को करीब एक घंटे तक एकांत में रखा। युवती को परिजनों तक पहुंचाने की बजाय उन्हें चलता कर दिया। रोडवेज बस स्टैंड के रैन बसेरा में रात करीब एक बजे राजस्थान की एक युवती और तीन युवक पहुंचे। तैनात कर्मचारी ने उन्हें रोकने से इनकार किया। बस स्टैंड सुरक्षा गार्ड और रैन बसेरा कर्मियों की सलाह पर युवती की मांग में रात में ही सिंदूर भरा गया और बिछुआ पहनाए गए। इसके बाद रात भर उन्हें रोका गया। सुबह सफेद टॉप और काली जींस पहने युवती तीनों युवकों के साथ बड़े शहरों के अंदाज में घूमते दिखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्रुखाबाद में अनोखी शादी: रैन बसेरा में भरी प्रेमिका की मांग, राजस्थान से लेकर आए थे तीन युवक #CityStates #Farrukhabad #Kanpur #FarrukhabadNews #UniqueMarriageInIndia #MarriageInRainBasera #RainBaseraNearMe #SubahSamachar