UNIRAJ Result: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएससी-बीएड सहित कई परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, यहां से करें चेक

UNIRAJ Result 2025 OUT: राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन परीक्षाओं के नतीजे आए हैं उनमें बीए पार्ट-III (रीवैल), बीएससी-बीएड पार्ट-II और III, साथ ही बीएड स्पेशल (HI) II एवं IV सेमेस्टर शामिल हैं। अब इन परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के लिए सीधे विश्वविद्यालय के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल result.uniraj.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं। वहां से स्कोरकार्ड डाउनलोड भी किया जा सकता है। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड बिना देरी किए डाउनलोड कर लें।परिणाम में छात्रों के नाम, रोल नंबर, कोर्स, कॉलेज का नाम, विषय का नाम, प्राप्त अंक आदि विवरण शामिल होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 12:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UNIRAJ Result: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएससी-बीएड सहित कई परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, यहां से करें चेक #CityStates #Education #National #Rajasthan #Uniraj #SubahSamachar