Hamirpur (Himachal) News: युवाओं को एकजुट कर बताए नशे के दुष्प्रभाव, खेल सामग्री बांटी

ऊखली पंचायत उप प्रधान सुशील ठाकुर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। ऊखली पंचायत के उपप्रधान सुशील ठाकुर ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए सर्वप्रथम युवाओं की इच्छाशक्ति को मजबूत करने की आवश्यकता है। इच्छाशक्ति के बल में यदि युवा नशे की प्रवृत्ति की तरफ नहीं जाएगा तो नशे का प्रचलन स्वयं ही खत्म हो जाएगा। नशा तस्कर चाहे जितना मर्जी जोर लगा लें यदि समाज के युवाओं की बिल पावर मजबूत कर दी जाए तो कोई इनका अहित नहीं कर सकता। यह बात उन्होंने सोमवार को ग्राम पंचायत भगेटू के झिंझकरी में आयोजित नशा जागरूकता कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में जहां क्षेत्र के प्रबुद्धजन शामिल रहे वहीं युवाओं को भी इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया गया। युवाओं को समझाया गया कि नशा किस तरह से हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। युवाओं को खेलों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर युवक मंडल भगेटू को वॉलीबाल की खेल सामग्री बांटी गई। काफी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।आयोजन स्थल पर पहुंचने पर सुशील ठाकुर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर मनोहर लाल, कैप्टन दिलीप चंद, स्थानीय वार्ड पंच व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर भी विचार साझा किए गए। सुशील ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मुहिम पिछले आठ साल से चल रही है। हर वर्ष हजारों फलदार पौधे वितरित किए जाते हैं जिनके सफलतम परिणाम भी समक्ष हैं। उन्होंने इसके लिए लोगों का आभार जताया जिन्होंने पौधों का सही ढंग से संरक्षण किया है। इस अवसर पर वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। युवक मंडल भगेटू की तरफ से खेल सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सुशील ठाकुर का आभार जताया गया। वहीं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। जनहित की कुछ समस्याओं को भी रखा गया, जिनके समाधान का सुशील ठाकुर ने आश्वासन दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: युवाओं को एकजुट कर बताए नशे के दुष्प्रभाव, खेल सामग्री बांटी #UniteYouthAndTellThemAboutTheIllEffectsOfDrugs #DistributeSportsEquipment #SubahSamachar