Delhi News: सरदार पटेल की जयंती पर चलेगा यूनिटी मार्च अभियान
नई दिल्ली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत के माध्यम से सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, गर्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाना है। चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसके तहत देशभर में जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्राएं, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में तीन प्रमुख पदयात्राएं होंगी। सांसद खंडेलवाल के नेतृत्व में 9 नवम्बर को कन्हैया नगर से आजादपुर, 17 नवम्बर को लाल किले से आजाद मार्केट और 22 नवम्बर को शालीमार बाग से रानी बाग चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:45 IST
Delhi News: सरदार पटेल की जयंती पर चलेगा यूनिटी मार्च अभियान #UnityMarchCampaignWillBeRunOnTheBirthAnniversaryOfSardarPatel. #SubahSamachar
