Moradabad News: पॉलीटेक्निक में विश्वविद्यालय का कार्यालय शुरू
मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के संचालन की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए अस्थायी कार्यालय भी बन गया है। मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक में कार्यालय शुरू हो गया। कुलपति का कहना है कि अब विश्वविद्यालय संचालन से संबंधित दैनिक कार्य निपटाए जाएंगे।राजकीय पॉलीटेक्निक कांठ रोड पर कार्यालय के अलावा कुलपति का अस्थायी आवास भी बनाया गया है। दिसंबर माह में बरेली से स्टाफ की नियुक्ति होने के बाद कर्मचारी भी सर्किट हाउस से विश्वविद्यालय संचालन के कार्य कर रहे है। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का कहना है कि अभी व्यवस्थाओं से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय संचालन के लिए समितियों का होना जरूरी है। इसके लिए कॉलेजों से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई थी। एक सात सदस्यीय समिति इस सूची का सत्यापन कर रही है, ताकि शिक्षकों के वरिष्ठता क्रम में कोई समस्या न हो। अगले एक सप्ताह में सत्यापन के बाद सूची मिल जाएगी। इसके बाद विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति, परीक्षा समिति, एग्जीक्यूटिव व अन्य समितियों का गठन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
Moradabad News: पॉलीटेक्निक में विश्वविद्यालय का कार्यालय शुरू #UniversityOfficeStartedInPolytechnic #SubahSamachar