MP News: नए साल का जश्न मनाने गए युवक को अज्ञात आरोपियों ने पीटा, बदमाशों की पहचान करने CCTV खंगाल रही पुलिस
छतरपुर में नववर्ष की रात हंगामा होने का मामला सामने आया है, जहां नववर्ष मनाते समय कुछ युवाओं में विवाद हो गया। जिसमें जमकर मारपीट हुई है घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मारपीट करने वाली युवा भाग चुके थे। मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित पॉश इलाके का है, जहां डोमिनोज पिज़्ज़ा शॉप के बाहर अज्ञात लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया और बुरी तरह पीट दिया मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक भाग निकले थे। हालांकि अब पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और वहां लगे CCTV कैमरे खंगालने में लगी हैं ताकि हंगामा करने वाले आरोपियों की पहचान हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 09:50 IST
MP News: नए साल का जश्न मनाने गए युवक को अज्ञात आरोपियों ने पीटा, बदमाशों की पहचान करने CCTV खंगाल रही पुलिस #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar