Tehri News: बैंक प्रबंधक के कमरे से चोरी के मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित परिवार ने घर में काम करने वाली दो महिलाओं पर जताया शकनई टिहरी। कुलणा मार्केट में बैंक प्रबंधक के कमरे से लाखों के सोने के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार पुलिस से उनके घर पर कार्य करने वाले दो महिलाओं पर शक जताते हुए उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने और जेवरात वापस दिलाने की गुहार लगाई थी। देहरादून में पीएनबी के प्रबंधक सुशांत पाठक ने एसएसपी को शिकायती सौंपकर चोरी की घटना से अवगत कराया था। बताया कि उनकी पत्नी रानी जोशी पाठक वर्तमान में पीएनबी रीजनल ऑफिस नई टिहरी में कार्यरत हैं। बीते 22 सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच नई टिहरी के कुलणा मार्केट में उनके किराये के आवास से करीब 12.90 लाख के जेवर गायब हो गए। आरोप लगाया कि पत्नी की अनुपस्थिति में घर पर उनके बच्चों को खाना बनाने का काम करने वाली बबीता और केयर टेकर लवली दोनों महिलाएं चोरी की घटना के बाद से गायब हैं जिससे उन पर ही इस चोरी का संदेह हो रहा है। 10 अक्तूबर को जब उनकी पत्नी ने जेवर निकालने के लिए बैग खोला तो सभी जेवरात गायब मिले। कोतवाली निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि मामले में अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने उनके घर पर काम करने वाली उक्त दो महिलाओं पर शक जताया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: बैंक प्रबंधक के कमरे से चोरी के मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज #UnknownPersonBookedForTheftFromBankManager'sRoom #SubahSamachar