Ujjain News: घर के सामने खड़ी थी कार, आधी रात में कोई लगा गया आग; सीसीटीवी कैमरे में भागता दिखा आरोपी
नानाखेड़ा इलाके में घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें आरोपी आग लगाने के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी किशन राठौर की नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉम्प्लेक्स के बाहर ईको कार क्रमांक MP 09 CX 0509 खड़ी थी। सोमवार की रात करीब 1:45 बजे एक युवक कार के पास पहुंचा और पैट्रोल डालकर लगा दी। थाने में कई शिकायत किशन राठौर के पुत्र दुर्गेश राठौर ने बताया कि रात को किरायेदार का फोन आया था, जिसके बाद हमने 112 और फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती, उससे पहले ही हमने आग पर काबू पा लिया। आग लगाने वाले युवक ने कार के कांच और डेशबोर्ड पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। घटना को लेकर नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें-क्रूरता की हद पार:उज्जैन में GRP के प्रधान आरक्षक ने पहले दिव्यांग को जड़ा थप्पड़, फिर लात-घूसे से जमकर पीटा फायर ब्रिगेड भी पहुंची मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती उससे पहले ही घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू में कर लिया। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा नुकसान टल गया। घटना के बाद कार मालिक ने नानाखेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। फिलहाल मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 15:11 IST
Ujjain News: घर के सामने खड़ी थी कार, आधी रात में कोई लगा गया आग; सीसीटीवी कैमरे में भागता दिखा आरोपी #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #SubahSamachar
