उन्नाव हादसा: मौत से पहले वैभव ने जान बचाने के लिए किया संघर्ष, अंगीठी बुझाने की कोशिश में झुलसीं अंगुलियां
कमरे में सूबेदार की पत्नी, बेटी और बेटे के मृत मिलने के मामले में देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। बताया गया कि कमरे में जल रही अंगीठी से जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो सात साल के मासूम वैभव ने मां, छोटी बहन और खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया था। इसमें उसके हाथ भी जल गए। सफल नहीं होने पर और दम घुटने से वह फर्श पर गिर गया। उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार खाना खाने के तीन घंटे बाद मौत हुई है। सोमवार शाम करीब सात बजे पुलिस ने मां और उसके दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें वैभव के बाएं हाथ की अंगुलियां ऊपर की तरफ झुलसी मिली हैं। इससे अनुमान है कि उसने मौत से पहले अंगीठी को बुझाने का प्रयास किया होगा। वह इसमें सफल नहीं हो पाया। कमरे में उसके शव के पास ही खाली गिलास भी पड़ा मिला है। दूध भरा गिलास मेज पर रखा था और दवा की एक शीशी भी फर्श पर गिरी पड़ी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 06:16 IST
उन्नाव हादसा: मौत से पहले वैभव ने जान बचाने के लिए किया संघर्ष, अंगीठी बुझाने की कोशिश में झुलसीं अंगुलियां #CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoNews #UnnaoCrimeNews #SubahSamachar