Unnao News: बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

नवाबगंज। दो महीने पहले बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की घर में रविवार देर शाम इलाज के दौरान हालत बिगड़ गई। परिजन निजी अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कुंजपुर गांव निवासी सुशील शर्मा ने बताया कि उनके पिता शिवप्रसाद शर्मा (79) दो महीने पहले खेत से घर लौट रहे थे, तभी लालखेड़ा निवासी युवक ने नशे की हालत में बाइक से टक्कर मार दी थी। घटना में सुशील गंभीर घायल हो गए थे। परिजनों ने लखनऊ के बंथरा स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया था। नवाबगंज कस्बे के ही एक निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। रविवार को परिजन घर ले गए थे, वहां फिर हालत बिगड़ी, परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Unnao news



Unnao News: बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत #UnnaoNews #SubahSamachar