जब शायर ने कहा- उम्दा शराब पीओ, अच्छी संगत में पीओ और स्वयं खरीदकर पीओ...

मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी ऐसे शायर थे जो 12-13 वर्ष की आयु से ही शराब पीना शुरू कर दिए थे। धीरे-धीरे इसमें वृद्धि होती गई और यह आदत इस सीमा तक बढ़ गयी कि वे हर समय नशे में धुत रहने लगे। कभी तो इतनी पी लिया करते थे कि उन्हें ख़ुद अपनी भी सुध नहीं रहती थी। असग़र गौंडवी कभी प्रत्यक्ष रूप से उन्हें शराब पीने से मना नहीं करते, बल्कि एक बार सलाह दी कि- उम्दा शराब पीओ, अच्छी संगत में पीओ और स्वयं खरीदकर पीओ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 25, 2019, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जब शायर ने कहा- उम्दा शराब पीओ, अच्छी संगत में पीओ और स्वयं खरीदकर पीओ... #Kavya #MudMudKeDekhtaHu #JigarMoradabadi #StoryAboutJigar #JigarMoradabadiShayari #ShayariJigarMoradabadi #जिगरमुरादाबादीमोहब्बतोंकाशायर #जिगरमुरादाबादीकीकहानी #जिगरमुरादाबादीशायरी #SubahSamachar