UP: ताजमहल की छिपी दास्तान...मिट्टी के रैंप पर हाथी खींचते थे भारी शिलाखंड, तब बन सका प्यार का अजर अमर प्रतीक
विश्व प्रसिद्ध ताजमहल जितना अपनी अद्भुत भव्यता के लिए जाना जाता है, उतना ही उसके निर्माण से जुड़ी अनकही कहानियां भी इतिहास के पन्नों में अमिट स्थान रखती हैं। ऐसी ही एक दास्तान ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित हाथी खाना से जुड़ी है। मुगलकालीन काल की इस संरचना में ताजमहल निर्माण में जुटे करीब 1,000 हाथियों को ठहराया और प्रशिक्षित किया जाता था। इतिहासकार राजकिशोर राजे शर्मा के अनुसार 17वीं शताब्दी में जब बादशाह शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण शुरू कराया, तब भारी-भरकम पत्थरों को उठाने के लिए कोई आधुनिक क्रेन या मशीन उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में पूरा निर्माण कार्य इन विशालकाय हाथियों के दम पर संपन्न हुआ। हाथी खाना ही वह स्थान था, जहां इन हाथियों को आराम, भोजन और देखभाल उपलब्ध कराई जाती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:14 IST
UP: ताजमहल की छिपी दास्तान...मिट्टी के रैंप पर हाथी खींचते थे भारी शिलाखंड, तब बन सका प्यार का अजर अमर प्रतीक #CityStates #Agra #UttarPradesh #TajMahalHistory #ElephantStableAgra #MughalConstruction #MakranaMarbleTransport #AsiProtectedMonument #EasternGateTajMahal #ताजमहलइतिहास #हाथीखानाआगरा #मुगलकालताजमहलनिर्माण #संगमरमरमकराना #SubahSamachar
