Shamli News: महर्षि कालूबाबा, मां काली सहित हनुमानजी की मूर्ति का अनावरण
शामली, कैराना। भगवान महर्षि कालूबाबा, शिव परिवार व मां काली सहित हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। शुक्रवार को गांव पंजीठ में श्रीदुर्गा माता मंदिर सेवा समिति व महर्षि कालूबाबा महासभा के तत्वावधान में भगवान महर्षि कालूबाबा, शिव परिवार व मां काली सहित हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। माता दुर्गा मंदिर में मूर्ति अनावरण के लिए 7 दिन की पूजा अर्चना पंडित विमल प्रसाद ने संपन्न कराई। मूर्तियों के अनावरण के साथ विशाल भंडारे एवं सभा का भी आयोजन किया गया। मूर्तियां की परिक्रमा मंदिर से डीजे ढोल नगाड़ों के साथ गांव के मुख्य मार्गों से धूमधाम के साथ निकाली गई। गांव में एक स्थान पर सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र कश्यप ने की व संचालन दीपक कुमार बालान ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी से पूर्व एमलसी सुरेश कश्यप मौजूद रहे। जिनका स्वागत समिति ने फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। सभा में भगवान महर्षि कालूबाबा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। महासभा में महिला अध्यक्ष रेखा चौहान ने महर्षि कालूबाबा के मार्ग दर्शन पर चलने का आह्वान किया। बुच्चाखेड़ी से प्रधान आजाद कश्यप ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए समाजिक चर्चा गांव-गांव में करने की आवश्यकता है। जिला पंचायत सदस्य अनिल कश्यप ने समाज में राजनीति में भाग लेना का आह्वान किया। इस दौरान बिजेंद्र, सुरेश, प्रदीप, सतिश, राकेश, बबलू, विजेंद्र,जयकुमार, दुष्यंत, सुभाष, विकास, विरेंदर, मुकेश, विनय, किरणपाल, अंकित, सतीश, लोकेंद्र, डॉ. श्रीपाल, हरेंद्र, धन्नी,धीरसिंह, धर्मवीर, महकसिंह, सतीश, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:50 IST
Shamli News: महर्षि कालूबाबा, मां काली सहित हनुमानजी की मूर्ति का अनावरण #UnveilingOfTheStatueOfHanumanjiAlongWithMaharishiKalubaba #MotherKali #SubahSamachar