यूपी: मुहर्रम के दिन ऑफिस खोलकर 108 कर्मचारियों का प्रमोशन, दर्ज की पहले की तारीख; जांच के आदेश
सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा के पूर्व निदेशक पद्मजंग ने निदेशक पद पर रहते हुए मुहर्रम के अवकाश के दिन दफ्तर खोलकर 108 कर्मचारियों का नियम विरुद्ध प्रमोशन किया। भ्रष्टाचार के इस मामले की शिकायत के बाद शासन स्तर से जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में विशेष सचिव समीर ने विभाग के निदेशक से आख्या मांगी है। पद्मजंग को पहले ही रातोंरात प्रमोशन और तैनाती के एक अन्य मामले में निलंबित किया जा चुका है। सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्रमोशन के नाम पर भ्रष्टाचार के नए खुलासे से सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा विभाग में खलबली मच गई है। आरोप है कि 28 जुलाई 2023 को विभाग के पूर्व निदेशक पद्मजंग ने नियमविरुद्ध तरीके से 108 ज्येष्ठ लेखा परीक्षक को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर प्रोन्नत कर दिया। प्रोन्नति आदेश के साथ ही सभी को कार्यमुक्त भी कर दिया। नया कार्यभार देने के लिए उन्होंने 30 जुलाई 2023 को रविवार के दिन कार्यालय खोल दिया। उस दिन मुहर्रम भी था। कार्यालय खोलने के लिए किसी से अनुमति भी नहीं ली गई। आरोप है कि नियमों को ताक पर रख 5400 ग्रेड पे फिक्स कर दी गई। दर्ज की पहले की तारीख निदेशालय द्वारा 31 अगस्त 2024 को एसीपी संबंधी आदेश जारी होने के बाद इस खेल का खुलासा हुआ। आदेशों की पत्रावली से मालूम हुआ कि 108 कर्मचारियों की नियुक्ति की तारीख तो पुरानी है। इसके बाद शासन ने इन सभी कर्मचारियों की लेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति की तारीख, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति की तारीख के अलावा इन कार्मिकों की दी गई पहली और दूसरी एसीपी की अनुमन्यता की तारीख सहित पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 06:25 IST
यूपी: मुहर्रम के दिन ऑफिस खोलकर 108 कर्मचारियों का प्रमोशन, दर्ज की पहले की तारीख; जांच के आदेश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CorruptionInUp #WrongPromotionInUp #GovernmentStartedInvestigation #SubahSamachar