Muzaffarnagar News: यूपी 112 टीम ने जनोपयोगी सेवाओं के मददेनजर किया जागरुक
मुजफ्फरनगर। नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश पुलिस की जनोपयोगी सेवाओं से आमजन को अवगत कराया गया। आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यूपी-112 ने नगर में स्टाल लगाए।एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर जनपद के महावीर चौक, भोपा रोड आदि स्थानों पर यूपी-112 द्वारा स्टाल लगाये गये। पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद किया। इस मौके पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया। बताया गया कि यूपी 112 पुलिस टीम किस प्रकार आपातकाल में आमजन की सेवा व मदद करती है। बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि यूपी-112 टीम प्रतिदिन लगभग 140 आमजन की प्रतिदिन सहायता करती है। मदद करने का रेस्पांस टाइम 10 मिनट से भी कम रहता है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:48 IST
Muzaffarnagar News: यूपी 112 टीम ने जनोपयोगी सेवाओं के मददेनजर किया जागरुक #UP112TeamMadeAwareInViewOfServices #SubahSamachar