यूपी: प्रदेश में 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, राजीव सबरवाल बने डीजी प्रशिक्षण; पढ़िए पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने सोमवार को 28आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सबरवाल को पर प्रोन्नत होने के बाद डीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बनाया गया है। उनके पास पुलिस अकादमी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वहीं मुरादाबाद पीटीएस के एडीजी ए. सतीश गणेश को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय बनाया गया है। इसके अलावा हाल ही में पीपीएस से आईपीएस कैडर में प्रोन्नत हुए कई अधिकारियों को पद के मुताबिक तैनाती प्रदान की गई है। इसके अलावा एडीजी यातायात के. सत्यनारायण को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया है। बता दें कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं। सीआईडी में आईजी राजेश डी. मोदक राव को जीआरपी भेजा गया है। आईजी यातायात सुभाष चंद्र दुबे को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय में डीआईजी अनीस अहमद अंसारी को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है। डीआईजी नियम एवं ग्रंथ देवरंजन वर्मा को डीआईजी स्थापना बनाया गया है। कानपुर नगर में एसपी एलआईयू डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है। फतेहपुर स्थित 12वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सर्वानंद सिंह यादव को एसपी एसएसएफ मुख्यालय बनाया गया है। वाराणसी की 34वीं वाहिनी में तैनात पंकज कुमार पांडेय को इंटेलिजेंस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी क्राइम डॉ. महेंद्र पाल सिंह को सहारनपुर स्थित 5वीं वाहिनी एसएसएफ का सेनानायक बनाया गया है। इंटेलिजेंस मुख्यालय में एसपी शुभम पटेल को तकनीकी सेवा शाखा भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था मनोज कुमार अवस्थी को फतेहपुर में 12वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, राजीव सबरवाल बने डीजी प्रशिक्षण; पढ़िए पूरी लिस्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #28IpsOfficersTransferred #YogiAdityanath #SubahSamachar