UP: होली पर अवध में हुई दुर्घटनाओं में 55 मौतें, सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं सीतापुर,अयोध्या और बाराबंकी में

खुशी के पर्व होली के दिन अवध क्षेत्र के जिलों में कई दुघर्टनाएं हुईं। इन दुघर्टनाओं में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ और अयोध्या जिले में हुईं। अयोध्या में एक एसयूवी ने चार लोगों को एक साथ रौंद दिया। गुस्साए लोगों ने एसयूवी में आग लगा दी। सड़क दुर्घटनाओं के अलावा कुछ घटनाएं डूबने की भी हुईं। लखनऊ में हुए हादसों में पांच की मौत लखनऊ जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायल होकर 135 लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसमें 35 लोग अति गंभीर हालत में पहुंचे। जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई। यह संख्या आज शाम तक और भी बढ़ सकती है। अयोध्या : दुर्घटनाओं में आठ की मौत, 40 से अधिक घायल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होली को कई दुर्घटनाएं हुईं। इनमें आठ लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हैदरगंज थाना क्षेत्र के रमवाकला के पास बोलोरो और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोडरी बाजार के पास एसयूवी और बाइक की टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ही चंद्रभान पाठक का पुरवा के पास एसयूवी और बाइक की टक्कर हुई, जिसमें बाइक पर सवार 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। इसी तरह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हुई। इनमें घायल होने पर 22 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि पांच को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, जिला अस्पताल में भी लगभग 15 लोगों का इलाज किया गया और तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: होली पर अवध में हुई दुर्घटनाओं में 55 मौतें, सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं सीतापुर,अयोध्या और बाराबंकी में #CityStates #Lucknow #Sitapur #Barabanki #Ayodhya #UttarPradesh #RoadAccidentsOnHoli #AccidentsOnHoli #SubahSamachar