यूपी: प्रदेश के 62 और आईटीआई होंगे अपग्रेड, टाटा के साथ व्यावसायिक शिक्षा विभाग आज करेगा एमओयू
प्रदेश में आईटीआई की पढ़ाई करने वाले युवाओं को अत्याधुनिक प्रशिक्षण देने व रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से दूसरे चरण में 62 और आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा। जनवरी में हुई कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर के बाद मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग टाटा के साथ एमओयू करेगा। प्रदेश में टाटा के सहयोग से पहले चरण में 149 आईटीआई को अपग्रेड किया जा चुका है। यहां पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण के लिए मशीनों को लगाने के साथ ही अनुदेशकों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही एक दर्जन नई ब्रांच की पढ़ाई भी शुरू कराई गई है। इसी क्रम में अब दूसरे चरण में विभाग 62 और आईटीआई को अपग्रेड करेगा। इन अपग्रेड होने वाली आईटीआई में भी एक दर्जन नए ट्रेड की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। वहीं यहां से प्रशिक्षण पाकर निकलने वाले युवाओं को टाटा में रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। इस पर कुल 3634 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टीटीएल 2851 करोड़ और प्रदेश सरकार 783 करोड़ देगा। यहां से सालाना 12500 छात्र प्रशिक्षण पाकर निकलेंगे। इसके साथ ही पांच सेंटर फॉर इनोवेशन, इनवेंशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (सीआईआईआईटी) भी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा व बरेली की राजकीय आईटीआई को अपग्रेड कर बनाया जाएगा। यहां पर अनुदेशकों को आधुनिक क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वे इंडस्ट्री से जुड़कर भविष्य की जरूरत व नए प्रयोग के लिए तैयार हो सकें। फिर वे अपने यहां के छात्रों को इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 07:49 IST
यूपी: प्रदेश के 62 और आईटीआई होंगे अपग्रेड, टाटा के साथ व्यावसायिक शिक्षा विभाग आज करेगा एमओयू #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ItiOfUp #AdmissionInItiInstitutes #ItiInstitutes #SubahSamachar