यूपी: झांसी-मुंबई रूट की 74 ट्रेनें 42 दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कानपुर गंगा पुल पर होगी मरम्मत, पढ़िए लिस्ट

कानपुर-लखनऊ के बीच गंगा पुल की मरम्मत के चलते 17 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक से रोजाना नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा। गंगा पुल की मरम्मत होने से ट्रेनों को गति देने में मदद मिलेगी। इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से 30 अप्रैल तक, 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से एक मई तक, 51813 झांसी लखनऊ, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 55345 लखनऊ कासगंज, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64203 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू 20 मार्च से एक मई तक निरस्त रहेंगी। 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल, 09466 दरभंगा अहमदाबाद, 05305 छपरा आनंदविहार, 05306 आनंदविहार छपरा स्पेशल 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी। 12104 लखनऊ पुणे सुपरफास्ट चारबाग से, 16094 मास एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से आधे-आधे घंटे की देरी से चलाई जाएंगी। 12535 लखनऊ रायपुर गरीबररथ 120 मिनट, 64211 लखनऊ कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर हैदराबाद 150 मिनट व 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से संचालित की जाएंगी। लखनऊ नहीं आएंगी ये ट्रेनें 11407 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 18, 25 मार्च, एक, आठ, 15, 22 अप्रैल को कानपुर स्टेशन तक चलेगी। 11408 लखनऊ पुणे वापसी में 20, 27 मार्च, तीन, 10, 17, 24 अप्रैल को कानपुर से ही चलेगी। 22121 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 22, 29 मार्च, पांच, 12, 19, 26 अप्रैल व 22122 लखनऊ एलटीटी 23, 30 मार्च, छह, 13, 20, 27 अप्रैल को कानपुर तक ही संचालित होगी। 15083 छपरा फर्रुखाबाद व 15084 फर्रुखाबाद छपरा एक्सप्रेस 19 मार्च से 30 अप्रैल तक गोमतीनगर स्टेशन तक ही चलाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: झांसी-मुंबई रूट की 74 ट्रेनें 42 दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कानपुर गंगा पुल पर होगी मरम्मत, पढ़िए लिस्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #74TrainsAffected #TrainTicketsOnHoli #TatkalTicketsOnHoli #TrainTravelOnHoli #SubahSamachar