UP: हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वालों की 8 दिन की रिमांड मंजूर, कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ
मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वाले पांच युवकों को अदालत ने 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर एटीएस के सुपुर्द करने का आदेश दिया है। राजधानी स्थित एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने पांचों आरोपियों से मंगलवार सुबह 10 बजे से 14 अक्तूबर की शाम 6 बजे तक एटीएस को पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की है। बता दें कि एटीएस ने बीते दिनों सुल्तानपुर निवासी अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफिल सलमानी उर्फ अली रिजवी, कानपुर निवासी मोहम्मद तौसीफ और रामपुर निवासी कासिम अली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केरल से इस रैकेट के सरगना फतेहपुर निवासी मोहम्मद रजा को भी दबोच लिया था। इन सभी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। ये भी पढ़ें - मंदी का इफेक्ट: नेपाल-पाकिस्तान ने बढ़ाया दर्द, 40% आलू कोल्ड स्टोर में फंसा; दोहरा घाटा झेल रहे यूपी के किसान ये भी पढ़ें - जनता दर्शन: लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए सीएम योगी, बोले- हर चेहरे पर खुशी व संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता एटीएस ने इनको 10 दिन की रिमांड पर देने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी। अब एटीएस उनके मोबाइल की फोरेंसिक जांच में मिले सुबूतों के आधार पर उनका आमना-सामना कराकर पूछताछ करेगी ताकि हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश से संबंधित नए तथ्य जुटाए जा सकें। साथ ही, उनके बैंक खातों का विश्लेषण कर फंडिंग करने वालों के बारे में पता लगाया जाएगा। वहीं उनके व्हाट्सएप के कोर ग्रुप मशवरा से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जाएगा, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। एटीएस उनसे हथियारों को जुटाने के बारे में भी पूछेगी और जिन जगहों पर उन्हें छिपाया गया है, वहां ले जाकर छानबीन करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 19:58 IST
UP: हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वालों की 8 दिन की रिमांड मंजूर, कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #IndianMujahideen #SubahSamachar