यूपी: प्रदेश में गहरा है नशीले कफ सिरप का सिंडीकेट, ईडी ने शुरू की जांच; कुछ माफिया आए रडार पर
प्रदेश में नशीले कफ सिरप की तस्करी का सिंडीकेट चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी है। ईडी की इंवेस्टिगेशन विंग प्रदेश के एक दर्जन जिलों समेत अन्य राज्यों में भी आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर जुटा रही हैं। साथ ही, उनका पता-ठिकाना तलाशने के साथ संरक्षण देने वाले पूर्वांचल के बाहुबलियों के बारे में भी छानबीन कर रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनके ठिकानों को खंगाला जाएगा। सूत्रों की मानें तो ईडी ने यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों में इस सिंडीकेट की जड़ें तलाशने के लिए पुलिस से संपर्क साधा है। साथ ही, एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही जांच और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गठित एसआईटी से भी अब तक आरोपियों के खिलाफ जुटाए गए सुबूतों की जानकारी मांगी गई है। ईडी के निशाने पर खासकर मुख्य आरोपियों में शामिल शुभम जायसवाल, अमित सिंह टाटा, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, विभोर राणा, विशाल सिंह, भोला जायसवाल, आसिफ, वसीम, सौरभ त्यागी समेत 50 से ज्यादा आरोपी हैं, जिनके खिलाफ वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, गाजियाबाद, लखनऊ, भदोही, चंदौली, सुल्तानपुर, गाजीपुर आदि जिलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इन सभी की फर्मों के जरिए हुए लेन-देन का ब्याेरा जुटाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 05:56 IST
यूपी: प्रदेश में गहरा है नशीले कफ सिरप का सिंडीकेट, ईडी ने शुरू की जांच; कुछ माफिया आए रडार पर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FakeSyrups #FakeSyrupTrade #NarcoticCoughSyrupsInUp #SubahSamachar
