यूपी: ओडिशा में बन रहा है कम दबाव का नया क्षेत्र, 15 सितंबर के बाद इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। यूपी के तराई इलाकों में बीते दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली। माैसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक थोड़ी सुस्ती के बाद 15 सितंबर से मानसूनी बारिश दोबारा जोर पकड़ेगी। दक्षिणी ओडिशा केतट पर विकसित हो रहे एक नए कम दबाव क्षेत्र के असर से पूर्वी यूपी से शुरू होकर तराई और मध्यांचल में मध्यम से भारी बारिश होगी। इधर 13 और 14 सितंबर के लिए माैसम विभाग की ओर से प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। हालांकि इस बीच प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश की परिस्थितियां बनी रहेंगी। शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी तराई बरेली, पीलीभीत, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर आदि में अच्छी बारिश देखने को मिली। गोरखपुर, महाराजगंज समेत कुछ पूर्वी तराई में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह दक्षिणी ओडिशा तट पर एक नया कम दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके असर से 15 सितंबर से प्रदेश में मानसूनी बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 04:14 IST
यूपी: ओडिशा में बन रहा है कम दबाव का नया क्षेत्र, 15 सितंबर के बाद इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #SubahSamachar