यूपी: प्रदेश के 59 और जिलों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र, अभी सिर्फ 12 जगहों पर यह व्यवस्था; इन जनपदों को लाभ

जिनका आधार नहीं बना या फिर अपडेट करवाना है। उनको अब अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश के 59 जिलों में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) 59 आधार सेवा केंद्र(एएससी) खोलने जा रहा है। ये सीधे यूआईडीएआई से संचालित होंगे। इन केंद्रों की क्षमता अधिक होगी। आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। अगले तीन महीने में ये सभी केंद्र खुल जाएंगे। कुल मिलाकर प्रदेश के 75 जिलों में से 71 में अब एएससी होंगे। दरअसल वर्तमान में यूपी के 12 जिलों में 12 आधार सेवा केंद्र हैं। जहां आधार संबंधी कार्य होते हैं। इन जिलों के अलावा अन्य सभी जिलों में ये सुविधा बैंकों व डाक घरों में मिल रही है लेकिन यहां की क्षमता कम है। इससे आधार बनाने या अपडेट का काम धीमा रहता है लेकिन अब ये समस्या नहीं रहेगी। 59 और जिलों में एएससी खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर 16 मशीने होंगी। जिससे कार्य में तेजी आएगी। ये केंद्र तीन चरण में शुरू किए जाएंगे। यूआईडीएआई ने इससे संबंधित अधिकतर कार्य पूरा कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश के 59 और जिलों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र, अभी सिर्फ 12 जगहों पर यह व्यवस्था; इन जनपदों को लाभ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AadhaarSevaKendra #HowToGetAadhaar #HowToMakeAadhaar #SubahSamachar