यूपी: लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी सहित पांच रूटों पर चलेंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन निगम को मिली 50 बसें
परिवहन निगम व मेसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच वातानुकूलित बुधवार को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू किया गया। इसके अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। परिवहन निगम मेसर्स आरजी मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रति किलोमीटर की दर से प्रशासनिक चार्ज लेगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। लखनऊ-अयोध्या मार्ग, कानपुर-प्रयागराज मार्ग, अयोध्या-वाराणसी मार्ग, कानपुर-रायबरेली मार्ग व कानपुर-लखनऊ मार्ग पर क्रमशः 05 बस, 10 बस, 05 बस, 15 बस, 15 बसें चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण अनुकूल होंगी। यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा मुहैया होगी। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर की उपस्थिति में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) एवं मेसर्स आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर जीएम अनिल कुमार, जीएम अमर नाथ सहाय, सलाहकार संचालन आरएन वर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 21:18 IST
यूपी: लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी सहित पांच रूटों पर चलेंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन निगम को मिली 50 बसें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ElectricAcBusesInUp #ElectricBusesGetNewRoutes #AcBusesFromLucknow #SubahSamachar