यूपी: होली के बाद दिल्ली-मुंबई वापसी के लिए मुश्किल हुआ कन्फर्म टिकट, खुलते ही बिक गईं तत्काल की टिकटें
होली का पर्व मनाने के बाद शनिवार से लोगों की वापसी शुरू हो गई। चारबाग, लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशनों से लेकर बस अड्डों तक पर यात्रियों की भीड़ रही। तत्काल कोटे से कन्फर्म टिकटों की आस थी, जिस पर पानी फिर गया। 475 सीटें थीं, जो कोटा खुलते ही फुल हो गईं। वहीं दिल्ली व मुंबई की रेगुलर ट्रेनों की वेटिंग 270 पार पहुंच गई है तथा विमानों का किराया भी 19274 रुपये तक पहुंच गया है। 14 मार्च को होली का पर्व मनाने के बाद लोगों की दिल्ली, मुंबई आदि जगहों पर शनिवार से वापसी शुरू हो गई है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। वहीं आलमबाग, कमता, कैसरबाग व चारबाग बस अड्डों पर पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा रहा। इतना ही नहीं यात्रियों को ट्रेनों में तत्काल कोटे की सीटों से राहत की उम्मीद थी। दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में तत्काल कोटे में 475 सीटें शनिवार सुबह थीं। लेकिन कोटा खुलने पर वेटिंग शुरू हो गई। इससे यात्रियों का मुंह उतर गया। वे मायूस हो गए। रविवार को सफर करने की चाह में यात्रियों ने शनिवार को तत्काल कोटे की सीटों की बुकिंग का प्रयास किया था। दूसरी ओर रविवार से आने वाले दिनों के लिए रेगुलर व स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इससे मुश्किलें एक हफ्ते तक कम होती नजर नहीं आ रही हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 16, 17, 18 मार्च को वेटिंग 51, 74, 11 एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में 23, 30, 20 वेटिंग चल रही है। वंदेभारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 200, 112, 72 एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में 59, 25, 12 वेटिंग चल रही है। इसी क्रम में वीआईपी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 116, 66, 51 व एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी में 154, 73, 62 तथा वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर में 270, 122, 84 व थर्ड एसी में 134, 78, 68 वेटिंग चल रही है। खास बात यह है कि डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में रविवार को 49 वेटिंग है। पर, उसके आगे के दिनों में 958 तक सीटें खाली हैं, जिन पर बुकिंग कराई जा सकती है। मुंबई की रेगुलर ट्रेनें भी फुल दिल्ली की ही तरह लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी लंबी वेटिंग से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 15, 16 व 17 मार्च को क्रमशः 42, 77, 74 एवं थर्ड एसी में 22, 61, 41 वेटिंग है। पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 108, 109, 108 व थर्ड एसी में 57, 59, 39 वेटिंग है। अवध एकसप्रेस में किसी भी श्रेणी में सीटें खाली नहीं हैं। 325 अतिरिक्त बसों ने दी राहत रोडवेज प्रशासन की ओर से होली बाद लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए 325 बसें अतिरिक्त रूप से लगाई गईं, जिनसे यात्रियों को थोड़ी राहत हो गई। एक हफ्ते तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि, चारों बस अड्डों पर लखनऊ से पूर्वांचल व अन्य रूटों पर जाने वाले यात्रियों की खासी संख्या रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 22:28 IST
यूपी: होली के बाद दिल्ली-मुंबई वापसी के लिए मुश्किल हुआ कन्फर्म टिकट, खुलते ही बिक गईं तत्काल की टिकटें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TrainTicketsOnHoli #TatkalTicketsOnHoli #TrainTravelOnHoli #SubahSamachar