यूपी: अजय राय का दावा, महाकुंभ हादसे के शिकार परिवारों को कम मिला है मुआवजा; 25 की जगह पांच लाख देने का आरोप

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने दावा किया कि प्रयागराज हादसे में दम तोड़ने वाले लोगों के परिजनों को पुलिस द्वारा 25 की जगह पांच-पांच हजार रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अभी तक मृतकों की सूची क्यों नहीं जारी की जा रही है क्या भाजपा सरकार मुआवजे के नाम पर नया घोटाला करने की तैयारी में है इस दौरान उन्होंने झारखंड में मुआवजा देने गई उत्तर प्रदेश पुलिस की तस्वीर भी सार्वजनिक की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि बदहाली और अव्यवस्था का शिकार हुए कुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में तमाम लोगों की मौत हुई। पहले तो सरकार ने स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस ने मुद्दा उठाया तो 30 लोगों की मौत को भाजपा सरकार ने स्वीकार किया। जबकि कांग्रेस की ओर से लगातार यह गया जाता रहा कि अलग- अलग राज्यों के तमाम लोगों की मौत हुई है। सरकार अपने तंत्र के जरिए इनकी खोज कराए और सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे। अब भाजपा सरकार की हकीकत सामने आ रही है। झारखंड का प्रकरण तो एक सबूत मात्र हैं। इस तरह की तमाम घटनाएं हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें, अखबार में छपी खबरों को दिखाते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार अपने झूठ को छुपाने के लिए नियम विरुद्ध रास्ते अपनाकर मृतकों के आश्रितों को चुप कराने की कोशिश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: अजय राय का दावा, महाकुंभ हादसे के शिकार परिवारों को कम मिला है मुआवजा; 25 की जगह पांच लाख देने का आरोप #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MahaKumbhAccident #CompensationInMahaKumbhStampede #CongressPresidentAjayRai #SubahSamachar