यूपी: अखिलेश यादव ने किया दावा, लोकसभा में भाजपा को किया कमजोर, विधानसभा में कर देंगे सत्ता से बाहर

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न जिलों से आए उलेमा-ए-इकराम के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कमजोर करने में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 2027 में समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी। भाजपा को सत्ता से बाहर करना ही देश हित में है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना होगी। पीडीए की नीति पर चलकर सबके कल्याण, विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सबके साथ इंसाफ होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है। लोकतंत्र, संविधान और वोट का अधिकार बचाने के लिए भाजपा से सावधान रहना होगा। भाजपा चुनाव में हर स्तर पर बेईमानी करती है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी और प्रदेश अध्यक्ष मो. शकील नदवी, सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मंगलवार को बुनकर मोमिन अंसार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी ने भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: अखिलेश यादव ने किया दावा, लोकसभा में भाजपा को किया कमजोर, विधानसभा में कर देंगे सत्ता से बाहर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AkhileshYadav #UpAssemblyElections #SpOrganization #YogiAdityanath #SubahSamachar