यूपी: प्रदेश में सक्रिय हो रहा है एक और विक्षोभ, दो से चार मई के बीच कई जिलों में हो सकती है बारिश
तेज हवा और बूंदाबांदी ने लू के थपेड़ों से निजात दिला दी है और यूपी के पूर्वी और तराई हिस्सों में मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। पूर्वी और तराई इलाकों में बूंदाबांदी के बाद सुबह-शाम ठंडी हवा की वजह से लोगों को अप्रैल में फरवरी जैसे मौसम का एहसास हो रहा है। साथ ही अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मई की शुरुआत में ही एक नया शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग दोनों को अपनी गिरफ्त में लेगा और 2 से 4 मई के बीच तेज हवा और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 04:25 IST
यूपी: प्रदेश में सक्रिय हो रहा है एक और विक्षोभ, दो से चार मई के बीच कई जिलों में हो सकती है बारिश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #CmYogiGaveInstructions #SubahSamachar