UP: फल बेचने के साथ हसीन ग्राहकों को भी तलाशता, हर सदस्य की जिम्मेदारी थी तय, देह व्यापार सरगना पिंकी की तलाश

देह व्यापार की सरगना सहित दो महिलाओं की तलाश करने के लिए जिला पुलिस की टीमों ने पंजाब की खाक छानी लेकिन पिंकी का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने देह व्यापार से मुक्त कराई गई लड़कियों के बयान के आधार पर पाकबड़ा सहित कई स्थानों पर दबिश दी है। कांशीराम नगर में गोशाला की आड़ में देह व्यापार चलाने वाली संचालिका पिंकी की तलाश करने के लिए पुलिस की टीमों ने दिल्ली के बाद पंजाब के संभावित ठिकानों पर छापा मारा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह एक अन्य महिला को साथ लेकर फरार गई है। इधर देह व्यापार से मुक्त कराई गई तीन लड़कियों का सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बयान दिया। बयान के आधार पर पुलिस ने तथ्यों को सत्यापित करने के लिए पाकबड़ा पुराना डाकखाना स्थित एक मकान में छापा मारा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फल बेचने के साथ हसीन ग्राहकों को भी तलाशता, हर सदस्य की जिम्मेदारी थी तय, देह व्यापार सरगना पिंकी की तलाश #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadRacket #MoradabadPolice #MoradabadPinkySearch #MoradabadNews #MoradabadPinkyNews #MoradabadWomenCrime #MoradabadUpRacket #SubahSamachar