यूपी से खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार: एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 30 वर्षों से फरार मंगत सिंह अरेस्ट
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई की है। 30 वर्षों से फरार चल रहे खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को पकड़ा है। मंगत पर 25 हजार रुपये का इनाम था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तर प्रदेश एटीएस ने बुधवार देर रात प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार किया है। उस पर 25,000 रुपये का इनाम था। नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। मूलरूप से पंजाब के अमृतसर के मझीटा का रहने वाले मंगत सिंह का भाई संगत सिंह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) का प्रमुख था। संगत सिंह को साल 1990 में पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। मंगत सिंह भी इस संगठन का सक्रिय सदस्य था। Lucknow: The Uttar Pradesh ATS has arrested the banned terrorist organisation Khalistan Commando Force (KCA) terrorist Mangat Singh alias Manga late on Wednesday night. He had a reward of Rs 25,000 on his head. A joint team of the Noida unit and the Ghaziabad police has arrested… pic.twitter.com/a7zrtIvopcmdash; ANI (@ANI) April 24, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 08:27 IST
यूपी से खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार: एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 30 वर्षों से फरार मंगत सिंह अरेस्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Ghaziabad #Noida #GhaziabadPolice #UpAts #SubahSamachar