आईएसआई एजेंट पकड़ा: 10 माह से जासूसी कर रहा था रविंद्र, गगनयान और ड्रोन प्रोजेक्ट के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

पाकिस्तान खुफिया एजेंट को 10 महीने से गोपनीय सूचनाएं भेजने वाला हजरतपुर ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी (ओईएफ) के एक कर्मचारी को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पाकिस्तान एजेंट को भेजे गए गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। एटीएस की टीम उसने क्या-क्या गोपनीय जानकारी एवं दस्तावेज भेजे हैं, इसकी जानकारी कर रही है। इधर, ओईएफ में कर्मचारी की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आईएसआई एजेंट पकड़ा: 10 माह से जासूसी कर रहा था रविंद्र, गगनयान और ड्रोन प्रोजेक्ट के बारे में हुआ बड़ा खुलासा #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #IsiAgent #Ats #OrdnanceEquipmentFactoryFirozabad #SubahSamachar