UP: मामी-भांजे के संदिग्ध हालात में मिले शव, पुलिस जांच में जुटी

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बहेलियापुरवा में मामी और भांजे के शव संदिग्ध हालात में कमरे में मिले। महिला के गले में दुपट्टे का फंदा लगा था, जबकि पास में भांजे का शव दीवार के सहारे जमीन से टिका मिला। मौके पर मौजूद लोग भांजे द्वारा मामी की हत्या करने के बाद जहर खाकर जान देने की चर्चा करते रहे। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बहेलियन पुरवा निवासी सुखराम की पत्नी मीनू उर्फ मन्नू (30) और उसके भांजे निगोह थाना छिबरामऊ कन्नौज निवासी इंद्रेश (27) पुत्र मान सिंह का शव एक ही कमरे में सोमवार दोपहर मिले। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष रसूलाबाद और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मीनू के गले में दुपट्टे का फंदा लगा मिला। पास ही इंद्रेश का शव जमीन पर दीवार के सहारे टिका मिला। पुलिस ने परिवार और पड़ोसियों से जानकारी की। लोगों ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त की शाम पांच बजे इंद्रेश आया था। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ। पति सुखराम गंगानगर पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना की जानकारी पर दोनों के परिजन पहुंचे। थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों के बीच संबंध होने की जानकारी मिली है। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पोस्टमार्टम से स्थिति साफ होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मामी-भांजे के संदिग्ध हालात में मिले शव, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar