यूपी: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, दरों में होगी 2.34 फीसदी की बढ़ोतरी; जानिए डिटेल
प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को सितंबर माह के ईंधन अधिभार के रूप में 2.34 फीसदी अधिक बिजली बिल भुगतान करना होगा। मई माह का ईंधन अधिभार शुल्क अगस्त माह के बिजली बिल में जुड़कर आया है, जो 0.24 फीसदी है। अब जून माह का ईंधन अधिभार शुल्क 2.34 फीसदी सितंबर माह के बिजली बिल में जुड़कर आएगा। इस वृद्धि से सितंबर माह में कुल 184.41 करोड़ की वसूली होगी। विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मांग की है कि निगमों पर विद्युत उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ सरप्लस चल रहा है। इस रकम को ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में भी समायोजित किया जा सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अतिरक्त रकम नहीं चुकानी होगी। साथ ही निगमों पर उपभोक्ताओं की सरप्लस रकम भी धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 09:14 IST
यूपी: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, दरों में होगी 2.34 फीसदी की बढ़ोतरी; जानिए डिटेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ElectricityInUp #ElectricityRatesInUp #ElectricityCrisisInUp #SubahSamachar