UP Train Accident: 'पटरी से उछल गई ट्रेन...ऊपर से निकल रही थीं चिंगारियां', दहशत में यात्री कांपने लगे; आपबीती

बिहार के सहरसा निवासी पिंटू ने बताया कि हम लोग ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जोरदार आवाज हुई। हम सभी चौंक गए। देखे तो पुल की टूटी रेलिंग व उल्टा डंपर दूसरी रेलवे लाइन पर पड़ा था। ऊपर से चिंगारियां निकल रही थीं। ओवरहेड तार टूटकर जमीन पर गिर रहे थे। पहले तो लगा कोई बड़ा विस्फोट हो गया। घटनास्थल के पास भट्ठे पर काम करने वाले जमालुद्दीन ने कहा कि ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर होती तो डंपर उसी पर गिरता। बड़ा अनर्थ हो जाता। पास के दुकानदार राजबहादुर निषाद ने बताया कि पहले पुल की रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा धमाका हुआ कि लगा कोई पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 08:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Train Accident: 'पटरी से उछल गई ट्रेन...ऊपर से निकल रही थीं चिंगारियां', दहशत में यात्री कांपने लगे; आपबीती #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #TrainAccident #SubahSamachar