यूपी: पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, बदले गए 39 डिप्टी एसपी, दिन में हुए थे 15 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर
डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को डिप्टी एसपी रैंक के 39 अफसरों का तबादला कर दिया। राजधानी में एसीओ जोन में तैनात गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्डयन भेजा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नेहा त्रिपाठी को सीतापुर, जबकि धर्मेंद्र कुमार सिंह को 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी भेजा गया है। वहीं सहारनपुर में 5वीं वाहिनी एसएसएफ में तैनात प्रदीप कुमार यादव को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है। इसके अलावा हर्षिता गंगवार को महोबा से तकनीकी सेवा शाखा मुख्यालय, सीमा यादव को मंडलाधिकारी मुरादाबाद से 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, शिव ठाकुर को बुलंदशहर से मंडलाधिकारी मुरादाबाद, दीपक कुमार सिंह द्वितीय को सीतापुर से मंडलाधिकारी आगरा, सत्य प्रकाश शर्मा को मैनपुरी से 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, ऋषिकांत शुक्ला को उन्नाव से मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह को कानपुर कमिश्नरेट से उन्नाव, शैलजा मिश्रा को मुरादाबाद से पीटीसी मुरादाबाद, विजय प्रताप यादव प्रथम को डीजीपी मुख्यालय की लोक शिकायत प्रकोष्ठ से 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, सुमित त्रिपाठी को बाराबंकी से दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, प्रभात कुमार द्वितीय को बलिया से केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर, रुद्र कुमार सिंह को मुरादाबाद से प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय प्रताप यादव द्वितीय को बांदा से कानपुर कमिश्नरेट, अनुज कुमार सिंह को महराजगंज से गोरखपुर भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:38 IST
यूपी: पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, बदले गए 39 डिप्टी एसपी, दिन में हुए थे 15 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TransfersInPoliceDepartment #TransfersOfDeputySp #TransfersInUp #SubahSamachar