UP Board 10th Result 2025: वाराणसी की ख्याति सिंह का प्रदेश में 8वां स्थान, बोलीं- पिता के हौसले से मिली सफलता
वाराणसी जिले के विकास इंटर कॉलेज की ख्याति सिंह ने 10वीं में यूपी के टॉप- 10 सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 600 अंकों में से 580 अंक पाकर ये सफलता हासिल किया है। ख्याति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता- पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि परीक्षा देने जाते समय पिता ने जो हौसला दिया। उससे काफी मदद मिली। ख्याति को 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। टॉपर ख्याति सिंह खुशहाल नगर की रहने वाली हैं। पिता संजय कुमार सिंह प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं और मां कंचन सिंह गृहणी हैं। घर की इकलौती बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: पाकिस्तानी नागरिकों को कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किया नोटिस, शहर छोड़ने की दी चेतावनी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:22 IST
UP Board 10th Result 2025: वाराणसी की ख्याति सिंह का प्रदेश में 8वां स्थान, बोलीं- पिता के हौसले से मिली सफलता #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #UpBoard10thResult2025 #UpBoardResult #KhyatiSingh #SubahSamachar