UP Board Date Sheet 2026: परीक्षाओं के बीच होली... लगातार इतने दिन कोई पेपर नहीं; यूपी बोर्ड की पूरी डेट शीट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षार्थियों के लिए राहत की बात है कि प्रमुख विषयों की परीक्षाएं लगातार नहीं हैं। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की परीक्षा में भी दो विषयों के बीच एक या अधिक दिन का अंतराल है। ऐसे में विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। परिषद ने परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया। पिछले वर्ष भी 24 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होकर 12 मार्च तक चली थीं। इस तरह से 2026 में पिछले वर्ष की तुलना में छह दिन पहले यानि, 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी लेकिन संपन्न 12 मार्च को ही होंगी। पिछले वर्ष होली से पहले परीक्षाएं खत्म हो गई थीं लेकिन इस बार चार मार्च को होली पड़ रही है। इससे एक से छह मार्च के बीच कोई पेपर नहीं रखा गया है। इससे इस वर्ष परीक्षाएं पिछले साल की तुलना में छह दिन अधिक चलेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 04:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board Date Sheet 2026: परीक्षाओं के बीच होली... लगातार इतने दिन कोई पेपर नहीं; यूपी बोर्ड की पूरी डेट शीट #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UpBoard #Upmsp #BoardExam2026 #SubahSamachar