यूपी बोर्ड : आठ संवेदनशील व छह केंद्र अतिसंवेदनशील
बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए जिले के 125 केंद्र बनाए गए हैं। उसमें से आठ संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र है। इन केंद्रों की कड़ी निगरानी होगी। जिले भर के कुल 94,468 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के लिए नौ राजकीय, 55 सहायता प्राप्त व 61 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए विभाग की ओर से इस बार 124 केंद्र व्यवस्थापक, 125 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, 124 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सात जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए आठ संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी। इन केंद्रों पर मजिस्ट्रेट का दौरा लगातार होगा। इसके अलावा एसटीएफ व कंट्रोल रूप से भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। जीआईसी में बोर्ड की कापियां रखी गई हैं। केंद्रों पर कापियां भेजने का क्रम 10 फरवरी से शुरू हुआ था। 18 फरवरी यह काम पूरा हो जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल संस्थागत के लिए 27,395 बालक, 21,407 बालिका, एक ट्रांसजेंडर समेत कुल 48803 व व्यक्तिगत के लिए 408 बालक, 169 समेत कुल 577 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में संस्थागत के 24,222 बालक, 18236 बालिका समेत 42458 और व्यक्तिगत के 1790 बालक, 840 बालिका समेत कुल 2630 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।19 से भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र : जीआईसी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखे गए हैं। वहां से 19-20 फरवरी को केंद्रों पर भेजे जाएंगे। इस कार्य में 14 प्रधानाध्यापक और 14 शिक्षक लगाए गए हैं। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि रूट तैयार कर रोजाना 12 वाहनों से प्रश्न पत्र बांटे जाएंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:34 IST
यूपी बोर्ड : आठ संवेदनशील व छह केंद्र अतिसंवेदनशील #UPBoard:EightSensitiveAndSixHypersensitiveCenters #SubahSamachar