UP Board Time Table 2023 Live: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी,यहां जानें कब-कौन-सा पेपर?

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने छात्र व छात्राओं से कहा है कि मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें तथा अच्छे अंक प्राप्त करें । उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई है। परीक्षाओ के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board Time Table 2023 Live: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी,यहां जानें कब-कौन-सा पेपर? #Education #National #UpBoardExamDate2023 #UpBoardTimeTable2023 #UpBoardDateSheet2023 #UpBoardExamDate2023InHindi #यूपीबोर्ड12वीं #यूपीबोर्डपरीक्षा2023 #SubahSamachar