यूपी बोर्ड परीक्षा: राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होगी सभी 75 जिलों की निगरानी, परीक्षा केंद्रों पर होगी निगरानी

प्रदेश में 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत तीन स्तरीय मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह एक हफ्ते पहले सक्रिय हो गया है। यहां लगे 54 कंप्यूटर से सभी 75 जिलों के केंद्रों की निगरानी की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी व नकल आदि पर रोकथाम लगाने के लिए विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी के तहत जिला, क्षेत्रीय कार्यालय व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम से सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की अलग-अलग निगरानी की जाएगी। मंगलवार से इन कंप्यूटर को सक्रिय कर दिया गया है। इसके माध्यम से सीसीटीवी ठीक तरीके से चल रहे हैं या नहीं, स्ट्रॉन्ग रूम में बने कैमरे सक्रिय हैं या नहीं, व्यवस्थाओं आदि की जांच की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों नेबताया कि यहां ड्यूटी में लगे शिक्षकों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह किस तरह से काम करेंगे, उन्हें परीक्षा के दौरान किन-किन चीजों की निगरानी करनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड परीक्षा: राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होगी सभी 75 जिलों की निगरानी, परीक्षा केंद्रों पर होगी निगरानी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpBoardExam #UpBoardExamControlRoom #UpBoardExamDate #SubahSamachar