UP Board: चार केंद्रों पर जांची जाएंगी परीक्षा की कॉपियां, होगी निगरानी; इन केंद्रों पर होगा मूल्यांकन

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी चल रही है। जिले में चार केंद्र बनाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा गया है। दो पर हाईस्कूल और बाकी दो पर इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। केंद्रों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। यहीं से निगरानी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 125 केंद्रों पर 92563 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसमें हाईस्कूल के 45493 और इंटर में 47070 परीक्षार्थी हैं। 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा अगले सप्ताह 12 मार्च को समाप्त होगी। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज समेत चार कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। बिजली, पानी, परीक्षकों के बैठने की व्यवस्था करवाई जा रही है। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी मूल्यांकन की तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि 12 मार्च को परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियां अंतिम सप्ताह तक आ जाएंगी। अप्रैल से मूल्यांकन करवाया जा सकता है। इन केंद्रों पर होगा मूल्यांकन : राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर, भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर काॅलेज, इंग्लिशिया लाइन, महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board: चार केंद्रों पर जांची जाएंगी परीक्षा की कॉपियां, होगी निगरानी; इन केंद्रों पर होगा मूल्यांकन #CityStates #Varanasi #UpBoardResult2025 #UpBoardExam2025 #VaranasiNews #SubahSamachar