UP Board Exam 2023: क्यूआर कोड वाली उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा एग्जाम, नहीं बदली जा सकेंगी कॉपियां
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार माफिया उत्तर पुस्तिका बदलने का खेल नहीं कर सकेंगे। इस बार की बोर्ड परीक्षा क्यूआर कोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं पर होगी। उत्तर पुस्तिकाओं के पीछे दर्ज क्यूआर कोड से उनको तलाश करने में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। कापियों पर पड़े क्यूआर कोड से पूरी जानकारी मिल जाएगी। हाथरस में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर हाईस्कूल के 26708 और इंटरमीडिएट के 24386 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। इस बार परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाए जाने के लिए खास बात यह है कि यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को क्यूआर कोड वाली उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। क्यूआर कोड से जनपद, कॉलेज सहित तमाम प्रकार की जानकारी आसानी से पता की जा सकेंगी। अगर कहीं कोई उत्तर पुस्तिका बदली जाएगी या कहीं पर पड़ी मिल जाती है, तो क्यूआर कोड से आसानी से पता लगाया जा सकता है। नकल माफिया भी उत्तर पुस्तिका नहीं बदल सकेंगे। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए क्यूआर कोड छपी उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। पहली खेप में एक लाख चार हजार उत्तर पुस्तिकाएं आ गई हैं। क्यूआर कोड वाली उत्तर पुस्तिकाओं के आने से नकल पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 18:54 IST
UP Board Exam 2023: क्यूआर कोड वाली उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा एग्जाम, नहीं बदली जा सकेंगी कॉपियां #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #UpBoardQrCodeCopy #QrCcodeAnswerBook #QrCode #UpBoardExam2023 #SubahSamachar