यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू: सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में मिला प्रवेश, सीसीटीवी से निगरानी

यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। बरेली जिले में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी पर परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सोमवार को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक पहली पाली की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी व इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा कराई गई। दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर व इंटर की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू: सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में मिला प्रवेश, सीसीटीवी से निगरानी #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Budaun #Shahjahanpur #LakhimpurKheri #UpBoardExam #UpBoard #SubahSamachar