Amethi News: 91 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
गौरीगंज (अमेठी)। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 91 केंद्र बनाए जाएंगे। पहली अनंतिम सूची में मिली आपत्तियों व प्रत्यावेदन का निस्तारण करने के साथ त्रुटियों में सुधार करने के बाद बोर्ड ने दूसरी अनंतिम सूची जारी कर दी है। जारी सूची पर आपत्ति व प्रत्यावेदन के लिए शनिवार (आज) तक का समय दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 11 दिसंबर को जारी परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची में 90 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने की बात कही गई थी। इस सूची के जारी होने के बाद सेंटरों के बीच दूरी समेत कई मुद्दों से जुड़ी 40 आपत्तियां मिली थीं। 14 दिसंबर की समय सीमा तक विभाग को मिली आपत्तियों में 19 केंद्र दूर होने से जुड़ी थीं। आपत्तियां मिलने के बाद जिला स्तरीय कमेटी ने दूर बनाए गए केंद्रों को नजदीक शिफ्ट करने के साथ एक केंद्र बढ़ाने का अनुमोदन सचिव से किया था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर सचिव ने एक परीक्षा केंद्र (जीजीआईसी सोनारी कला) बढ़ाते हुए परीक्षार्थियों का केंद्र मानक के अनुसार निर्धारित दूरी पर कर अनंतिम सूची जारी की है। सूची जारी करने के बाद 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी हैं। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में 36 राजकीय, 25 एडेड व 180 वित्तविहीन इंटर कॉलेज संचालित होते हैं। इन कॉलेजों में पंजीकृत हाईस्कूल के 28,691 व इंटर के 23,061 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है।पहली अनंतिम सूची में थीं ये गड़बड़ीपहली अनंतिम सूची में कई कॉलेजों का केंद्र 40-50 किमी दूर कर दिया गया था। उदाहरण के रूप में शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौरीगंज, वीरागना अवंती बाई लोधी इंटर कॉलेज सुजानपुर व एमडी पब्लिक इंटर कॉलेज पूरे चितई के परीक्षार्थियों का केंद्र जिले के बॉर्डर पर स्थित जनता इंटर कॉलेज रामगंज हो गया था। इसी तरह जीजीआईसी सोनारीकला का केंद्र गौरीगंज के राजीव गांधी साइंस कॉलेज में कर दिया गया था। जांच कमेटी के रिपोर्ट पर परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए पास के परीक्षा केंद्र पर शिफ्ट करने के साथ जीजीआईसी सोनारीकला को परीक्षा केंद्र निर्धारित करने की संस्तुति जिला समिति से सचिव ने करते हुए अपनी रिपोर्ट भेजी थी।सचिव कार्यालय की मेल आईडी पर दर्ज होंगी आपत्तियांसचिव की ओर से बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची जारी की गई है। सूची कॉलेजों को भेजने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की गई है। सूची पर आपत्तियां सचिव कार्यालय की मेल आईडी पर ऑनलाइन की जा सकेंगी। सचिव कार्यालय की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। - उदय प्रकाश मिश्र, डीआईओएस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:48 IST
Amethi News: 91 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा #Education #Exam #UpNews #AmethiNews #SubahSamachar