यूपी बोर्ड: हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, तैयारी में जुटे छात्र
फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मार्च को खत्म होंगी। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की समय सारिणी सोमवार देर रात जारी कर दी है। परीक्षा की तिथि घोषित होते ही परीक्षार्थी तैयारी में जुट गए हैं।जिले में दसवीं में 45733 और 12वीं में 40959 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। हेराफेरी रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की पुस्तिकाओं पर बार कोड और मोनोग्राम लगाने का निर्णय लिया है। छात्र-छात्राओं में उत्साह इस बार कक्षाएं चली है। पढ़ाई भी ठीक हुई है, अब घर पर रहकर तैयारी की जाएगी। यदि किसी प्रश्न में समस्या आएगी तो शिक्षक से मिलकर समझा जाएगा।मानपाल सिंह, कक्षा 10वीं इस बार सभी स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई हुई है। छात्र-छात्रा पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी में जुट गए थे। अब परीक्षा नजदीक है, इसलिए हम सभी कार्य छोड़कर तैयारी करेंगे।मुस्कान, कक्षा-12
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:45 IST
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, तैयारी में जुटे छात्र # #FirozabadNews #UpBoard #StudentsBusyPreparing #SubahSamachar