Bijnor News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की प्रक्रिया शुरू

बिजनौर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का एलान हो गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा तीसरी आंख की निगरानी में होगी। बोर्ड की वेबसाइट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए तीन दिन बाद क्रियाशील होगी। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार इस बारे में विद्यालयों को निर्देश भेज दिए हैं।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के दो भाग होते हैं। पहला भाग प्रयोगात्मक परीक्षा तथा दूसरा भाग लिखित परीक्षा। बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में दिशा निर्देश भी जारी हो गए हैं। जिले में यूपी बोर्ड के 390 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। जिनमें हाईस्कूल व इंटर के करीब 90 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। प्राइवेट पंजीकृत विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे ।बोर्ड से जारी निर्देश के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। विद्यालयों को परीक्षा की रिकार्डिंग डीवीआर सुरक्षित रखना अनिवार्य है। बोर्ड डीवीआर कभी भी तलब कर सकता है। जिले की परीक्षा दूसरे चरण मेंयूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा चरणबद्ध तय की है। परीक्षा दो चरणों में होगी। मुरादाबाद मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक है। बिजनौर जिला मुरादाबाद मंडल में है। इंटर प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से नियुक्त होंगे । हाईस्कूल स्तर पर प्रोजेक्ट आधारित आंतरिक परीक्षा है। जो विद्यालय में होगी।अंक ऐसे अपलोड होंगेबोर्ड के निर्देश के अनुसार हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन के अंक व नैतिक, योग, खेल, शारीरिक शिक्षा का ग्रेड तथा इंटर की योग, खेल, शारीरिक शिक्षा, के प्राप्तांक विद्यालयों को परिषद की वेबसाइट www,upmsp.in पर 25 जनवरी तक अपलोड करने हैं। परिषद की वेबसाइट अंक अपलोड करने के लिए 10 जनवरी से क्रियाशील हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की प्रक्रिया शुरू #UPBoardHighSchoolAndInterExamProcessStarted #SubahSamachar