UP Board: प्रियांशी ने हाईस्कूल व शिखा ने किया इंटर टॉप, यहां देखें अलीगढ़ जिला की टॉपर लिस्ट

आज जारी यूपी बोर्ड रिजल्ट में अलीगढ़ जिले को निराशा मिली। बोर्ड की टॉपर लिस्ट में अलीगढ़ जिले से एक भी बच्चा जगह नहीं बना पाया। जबकि पिछली बार 2024 में अलीगढ़ से इंटर में 5वें स्थान पर राहुल उपाध्याय, श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास, अलीगढ़ व हाईस्कूल में 10वें स्थान पर गगन शर्मा- एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ ने 2024 में यूपी टॉप 10 मेरिट में जगह बनाई थी। अलीगढ़ के टॉपर कक्षा 10 में आदर्श लगसमा इंटर कॉलेज कैमथल की प्रियांशी ने अलीगढ़ जिला टॉप किया है। इन्होंने 600 में से 571 यानी 95.17 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12 में विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास की शिखा कुमारी ने अलीगढ़ जिला टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 451 यानी 90.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 15:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board: प्रियांशी ने हाईस्कूल व शिखा ने किया इंटर टॉप, यहां देखें अलीगढ़ जिला की टॉपर लिस्ट #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #UpBoardAligarhTopperList #UpBoardResult2025 #UpBoardResult10th #UpBoardResult12th #AligarhNews #AligarhTopperList #PriyanshiTopper #ShikhaKumariTopper #SubahSamachar