आओ कपिल भाई, फ्री फायर खेलते हैं: रात में याद किया सब भूल गया, पेपर अच्छा था, पर पास नहीं हो पाऊंगा
आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हुईं। पहली पाली का पहला पेपर हिंदी का था। परीक्षा देकर निकल रहे अधिकतर छात्र-छात्राएं खुश नजर आ रहे थे, पर कपिल को रात की बात रह-रह कर याद आ रही थी। कपिल का पेपर फ्री फायर गेम के चक्कर में खराब हो गया, अब उसे पास होने की भी उम्मीद नहीं है। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। अलीगढ़ जिले के 138 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हाई स्कूल में हिंदी विषय की परीक्षा हुई। सुबह पहली पाली में हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं जब हिंदी विषय का पेपर देकर परीक्षा केंद्र के बाहर निकले तो अधिकतर छात्र-छात्राएं इस वजह से खुश दिख रहे थे कि पेपर आसान आया है। मगर डीएवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से निकले परीक्षार्थी कपिल ने कहा कि पेपर अच्छा था लेकिन, कुछ समझ में नहीं आया। आओ कपिल भाई, फ्री फायर खेलते हैं हाई स्कूल का छात्र कपिल रात में हिंदी के पेपर की तैयारी कर रहा था। तभी एक दोस्त कॉल आई। दोस्त ने कहा कि आओ कपिल भाई, फ्री फायर खेलते हैं। कपिल दोस्त की बातों में आ गया। वह मोबाइल पर फ्री फायर खेलने लगा। फिर क्या था, जो याद किया था वह भी भूल गया। कपित ने बताया कि अच्छे स्टूडेंट की तरह मैं भी पढ़ाई कर रहा था और याद कर रहा था। लेकिन जब पेपर देने आया तो पूरा पेपर बदल गया और अब तो लगता है 70 नंबर में से पास होने लायक भी नंबर नहीं आ पाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 15:13 IST
आओ कपिल भाई, फ्री फायर खेलते हैं: रात में याद किया सब भूल गया, पेपर अच्छा था, पर पास नहीं हो पाऊंगा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #FreeFireGame #UpBoardExam #HindiPaper2025Class10 #DavInterCollegeAligarh #AligarhNews #KapilAligarh #SubahSamachar