UP Board: 31 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, इसके बाद नहीं किया जाएगा विचार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा केंद्रों की सूची पर यदि किसी विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वह ऑनलाइन माध्यम से 31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद मिलने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति की ओर से परीक्षण, आपत्तियों के निस्तारण बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब इस पर बोर्ड ने आपत्तियां मांगी है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि 31 तक प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर सात जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 20:47 IST
UP Board: 31 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, इसके बाद नहीं किया जाएगा विचार #CityStates #Prayagraj #UpBoard #UpBoardExamCenterList2023 #AllahabadUpBoardOffice #SubahSamachar