UP Board Result 2025: पीलीभीत में चित्रांक ने 10वीं और ललित ने 12वीं में किया जिला टॉप, देखें टॉपर्स की सूची
पीलीभीत में शुक्रवार की दोपहर करीब 1:15 बजे जिला टॉपरों की सूची जारी हुई तो सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर के हाईस्कूल के छात्र चित्रांक देव शर्मा और उनके परिजन खुशी से झूम उठे। चित्रांक ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के देवांश गुप्ता और सुहानी रहे। देवांश और छात्रा सुहानी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं इंटर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के छात्र ललित कुमार ने 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के अर्पित गंगवार रहे। अर्पित को 92.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। शिक्षकों का मार्गदर्शन और लक्ष्य बनाकर पढ़ाई से टॉपर बने ललित इंटर में जिला टॉप करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के छात्र ललित कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया। ललित ने बताया कि गुरुजनों का सही मार्गदर्शन और लक्ष्य बनाकर सात से आठ घंटे की पढ़ाई से सफलता हासिल की है। बताया कि वह यह तय कर लेते थे कि आज इस पाठ्यक्रम को पूरा करना है। इसके बाद जब तक वह पूरा नहीं हो जाता, पढ़ाई करते रहते। कहा कि उनकी पढ़ाई में माता-पिता ने बहुत सहयोग किया। हौसला बढ़ाते रहे और पढ़ने के लिए पूरा समय दिया। योजना बनाकर की पढ़ाई, मिली सफलता : चित्रांश यूपी बोर्ड के हाईस्कूल जिला टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र चित्रांक देव शर्मा ने बताया कि उन्होंने योजना बनाकर प्रतिदिन परीक्षा के समय पांच से छह घंटे पढ़ाई की। पूरी एकाग्रता के साथ किया प्रभावी अध्ययन ही उनका सफलता का राज है। बताया कि स्कूल में शिक्षकों को बेहतर मार्गदर्शन मिला। माता-पिता हौसला बढ़ाते रहे। किसी तरह का तनाव नहीं लिया। ऑनलाइन पढ़ाई से भी तैयारी में काफी मदद मिली है। इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:22 IST
UP Board Result 2025: पीलीभीत में चित्रांक ने 10वीं और ललित ने 12वीं में किया जिला टॉप, देखें टॉपर्स की सूची #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #UpBoardResult12th2025 #UpBoardResult10th #SubahSamachar